अटल घाट पर सीढ़ियां चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए थे PM मोदी, अब प्रशासन बना रहा तोड़ने का प्लान

कानपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 14 दिसंबर को कानपुर के अटल घाट पर सीढ़ियों पर फिसलकर गिर पड़े थे। मीडिया में पीएम का को लाइव दिखाया जा रहा तब वह नमामि गंगे के तहत गंगा सफाई अभियान का जायजा लेने के बाद लौटते दिखे तो इस दौरान सीढ़ियो पर गिर पड़े। इसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया। इस खबर में नया खुलासा हुआ कि पीएम का पैर नहीं लड़खड़ाया था बल्कि सीढ़िया ही खराब थी। इन सीढ़ियों को तोड़े जाने की खबर है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2019 9:20 AM IST / Updated: Dec 17 2019, 03:02 PM IST

111
अटल घाट पर सीढ़ियां चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए थे PM मोदी, अब प्रशासन बना रहा तोड़ने का प्लान
जिला प्रशासन जल्द ही जिन सीढ़ियों से लड़खड़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिसले थे उन सीढ़ियों को तोड़कर उनके स्थान पर नई सीढ़ियां बना सकता है।
211
जिला प्रशासन जल्द ही जिन सीढ़ियों से लड़खड़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिसले थे उन सीढ़ियों को तोड़कर उनके स्थान पर नई सीढ़ियां बना सकता है।
311
कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने प्रोजेक्ट में खराब बना दी गईं इन सीढ़ियों को तोड़कर नवनिर्माण की बात कही है। दरअसल सीढ़ियों के निर्माण के इस प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पाई गई। सीढ़ियों को मानक के विपरीत बना दिया गया। बनने के बाद स्थिति यह थी कि सीढ़ियां ऊंची और नीचे बनी थीं।
411
बता दें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए, उसी सीढ़ी बता दें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए, उसी सीढ़ी पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं। पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं।
511
इस सीढ़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात चर्चा की थी। कमिश्नर बोबडे ने बताया कि शुक्रवार रात ही एसपीजी को बता दिया गया था कि अटल घाट पर एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है।
611
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी अटल घाट पर नमामि गंगे के तहत गंगा सफाई अभियान को देखने पहुंचे थे। मोदी ने बोट में सवार होकर गंगा के बीच धारा में अभियान के बारे में चर्चा की।
711
इसे देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के का पारा हाई हो गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और जिला प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए थे। सीएम योगी ने अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई।
811
स्थानीय लोगों और समाजसेवी चंदन के मुताबिक जल्दबाजी के चलते कंपनी ने घाट पर बनी सीढ़ियों को मानक के विपरीत बना डाला था। बनने के बाद स्थिति यह थी कि सीढ़ियां ऊंची और नीचे बनी थीं।
911
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले भी लोग यहां पर गिर चुके थे। इतना ही नहीं, कार्यक्रम का निरीक्षण करने आए मंत्रीजी भी लड़खड़ा कर गिरते-गिरते बचे थे, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन आंख बंद किए रहा।
1011
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 2 साल पहले 29 घाटों का निर्माण का ठेका इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को 44.30 करोड़ में दिया गया था।
1111
इसमें अप्रैल 2018 में गंगा बैराज के पास अटल घाट का भी निर्माण कार्य मिला था। निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 10 महीने में ही पूरा कर दिया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos