वाराणसी (Uttar Pradesh) । देव दीपावली पर 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने का संभावित कार्यक्रम है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पार्टी के ओर से तैयारियां तेज हो गई है। मिर्जामुराद खजूरी में मंच आकर लेने लगा है। साथ ही वाटर व फायर प्रूफ 300 फिट चौड़ा और 438 फिट लंबा पंडाल बनने का सामान भी पहुंच चुका है। बता दें कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली पर ना भूतो ना भविष्यति स्तर का ग्रैंड शो का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या की तर्ज पर 15 लाख दीयों से 84 घाट सजाने की तैयारी है। खबर है कि गंगा नदी में पानी की लहरों पर लेजर शो एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से काशी की महिमा, शिव की महिमा एवं गंगा अवतरण आदि का भव्य प्रदर्शन होगा। बनारस के घाटों पर देव दीपावली हर साल बड़े पैमाने पर मनाई जाती है और दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं।