राजघाट पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गंगा में दीपदान की तैयारियां चल रही है। गंगा और सीढ़ीयों पर 60 फिट लंबा और 45 फिट चौड़ा मंच बनना है। पीडब्ल्यूडी को यहां की जिम्मेदारी मिली है। यहां से प्रधानमंत्री नावों के काफिला संग घाटों पर किये गए, दीपोत्सव को निहारेंगे। जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।