हाथ में मेंहदी और कमर में रिवाल्वर; इस लेडी डॉन ने एक बात से नाराज होकर करवाई थी पत्रकार की हत्या

उन्नाव(Uttar Pradesh). पुलिस ने उन्नाव की बहुचर्चित लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है। हाथ में मेंहदी और कमर में रिवाल्वर लेकर चलने वाली इस लेडी डॉन का खौफ कुछ ऐसा है कि बड़े से बड़े भूमाफिया इसके नाम से कांपते थे। पुलिस ने उन्नाव के पत्रकार शुभममणि की हत्या मामले में इस लेडी डॉन को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में लेडी डॉन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक पत्रकार द्वारा फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट इस पूरे वारदात का कारण बनी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2020 1:43 PM IST

16
हाथ में मेंहदी और कमर में रिवाल्वर; इस लेडी डॉन ने एक बात से नाराज होकर करवाई थी पत्रकार की हत्या

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सुपारी देकर पत्रकार शुभममणि की हत्या के आरोप में पुलिस ने साजिश रचने वाली उन्नाव की लेडी डॉन दिव्या अवस्थी को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में कई चौकाने वाले खुलासे किए है। 
 

26

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के चर्चित पत्रकार शुभममणि हत्याकांड की मुख्य आरोपी उन्नाव की लेडी डॉन और भूमाफिया दिव्या अवस्थी को पुलिस ने पति और देवर के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि दिव्या व शुभममणि के बीच कई साल से खींचतान थी।
 

36

लॉकडाउन में प्रवासियों व गरीबों की मदद के लिए भोजन, राशन वितरण करने पर शुभममणि ने सोशल मीडिया पर दिव्या व उसके परिवार के खिलाफ लगातार पोस्ट डालने का सिलसिला शुरू कर दिया था। इससे दिव्या खुद को अपमानित महसूस कर रही थी। 
 

46

31 मार्च रात 9:30 बजे शुभममणि ने फेसबुक पर एक पोस्ट में ‘उचक्के बने समाजसेवी’ लिखा तो दिव्या बौखला गई, शुभममणि ने फेसबुक पर लिखा नगर की माताएं, बहनें सतर्क रहें। राशन देने के बहाने घर की कीमती चीजों पर साफ कर सकते हैं हाथ। इस पोस्ट पर दिव्या अवस्थी इतना गुस्सा हुई कि उसने शुभममणि को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया और मौका मिलते ही सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। 

56

मामले में शुभम के भाई ऋषभ ने शक्ति नगर निवासी भूमाफिया दिव्या अवस्थी, उसके पति कन्हैया अवस्थी समेत 10 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को स्वॉट टीम ने शुभममणि की हत्या की पटकथा लिखने वाली दिव्या अवस्थी उसके पति व दो शूटरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल एक मुख्य शूटर अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

66

मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी उत्तरी विनोद कुमार पांडेय व एएसपी दक्षिणी धवल जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड झंडा चौराहा निवासी प्रापर्टी डीलर व पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी (28) की 19 जून को उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ही सहजनी मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली दिव्या अवस्थी उसके पति व दो शूटरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos