31 मार्च रात 9:30 बजे शुभममणि ने फेसबुक पर एक पोस्ट में ‘उचक्के बने समाजसेवी’ लिखा तो दिव्या बौखला गई, शुभममणि ने फेसबुक पर लिखा नगर की माताएं, बहनें सतर्क रहें। राशन देने के बहाने घर की कीमती चीजों पर साफ कर सकते हैं हाथ। इस पोस्ट पर दिव्या अवस्थी इतना गुस्सा हुई कि उसने शुभममणि को रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया और मौका मिलते ही सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।