बांदा (Uttar Pradesh) । एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और बहन की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जूठे चावल फेंके जाने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाइयों ने ही बीती रात वारदात को अंजाम दिया। वहीं, सूचना पर मिलने पर आईजी, डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अभी तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वही बाकी हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके की है।