क्या शक में उजड़ा परिवार? 5 मौतों के पीछे की वजह के करीब है पुलिस, बहू पर लगा था आरोप

Published : May 05, 2020, 02:03 PM ISTUpdated : May 05, 2020, 02:11 PM IST

एटा(Uttar Pradesh).  एटा के श्रंगारनगर इलाके में दो मासूमो समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।  जांच में मिले सुरागों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है।  पुलिस को अभी तक की जांच में ये पता चला है कि पति के अत्यधिक शक करने के कारण ही उसकी पत्नी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है। वह परिवार से बहुत प्यार करती थी, ऐसे में वह किसी को भी अकेला छोड़कर नहीं मरना चाहती थी। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी। 

PREV
15
क्या शक में उजड़ा परिवार? 5 मौतों के पीछे की वजह के करीब है पुलिस, बहू पर लगा था आरोप

एटा के कोतवाली नगर स्थित श्रृंगार नगर में एक मकान में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्रवधू दिव्या पचौरी (30), बेटा आरूष (10), आरव (1) और पुत्रवधू की बहन बुलबुल (23) का शव मिला था। मामले का खुलासा तो उसी दिन पुलिस ने कर दिया था, लेकिन दिव्या के पति दिवाकर पचौरी ने खुलासे पर सवाल खड़े कर दिए थे। 

25

पुलिस ने दिवाकर के पत्नी दिव्या उसकी बहन बुलबुल और दिवाकर के पिता राजेश्वर पचौरी के मोबाइल अपने कब्जे में कर लिए थे। जांच के दौरान कॉल डिटेल और मैसेज से पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो परिवार की कलह ही हत्या और मौत की वजह बनकर सामने आई।

35

पुलिस की माने तो अब तक की जांच में सामने आया है कि दिवाकर पचौरी अपनी पत्नी दिव्या पचौरी पर अत्यधिक शक करता था। वह उसे बात-बात पर प्रताड़ित कर परेशान करता था।  इस कलह से परिवार का कोई भी सदस्य अनजान नहीं था। लेकिन इसके बावजूद भी इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा था।

45

मोबाईल डिटेल्स से ये बात सामने आई है कि बुलबुल अपने पिता व भाई सहित दोस्तों को भी अपनी बहन पर हो रहे अत्याचार और कलह के बारे में बताती रहती थी। बीते 24 अप्रैल को ये पूरा परिवार उजड़ गया । जब इस परिवार में एक साथ 5 लोगों के शव पाए गए।  

55

मामले की जांच कर रहे एएसपी राहुल कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जांच लगभग पूरी हो गई है। पुलिस पहले दिन से इसी बिंदु को इस घटना की वजह मान कर चल रही थी। जांच में भी कुछ ऐसी ही बात सामने आ रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा ।  
 

Recommended Stories