एटा के कोतवाली नगर स्थित श्रृंगार नगर में एक मकान में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्रवधू दिव्या पचौरी (30), बेटा आरूष (10), आरव (1) और पुत्रवधू की बहन बुलबुल (23) का शव मिला था। मामले का खुलासा तो उसी दिन पुलिस ने कर दिया था, लेकिन दिव्या के पति दिवाकर पचौरी ने खुलासे पर सवाल खड़े कर दिए थे।