ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शशिकांत ने घटना की रात विकास के साथ रहे उसके साथियों के नाम भी बताए हैं। उसने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले विकास की साथियों में विकास के साथ अमर दुबे, अतुल दुबे, प्रेम कुमार, प्रभात मिश्रा, बऊवन, हीरू,शिवम, जिलेदार, राम सिंह, रमेश चंद्र, गोपाल सैनी, अखिलेश मिश्रा, विपुल, श्यामू वाजपेयी, राजेन्द्र मिश्रा, बालगोविंद दुबे, दयाशंकर अग्निहोत्री समेत अन्य कई लोग शामिल थे।