एक दिन पहले उनका भांजा योगेश, मामी किरन को लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। जहां तैनात स्टाफ ने उसे प्रसव में एक माह का समय होने और अल्ट्रासाउंड कराकर लाने को कहा। इस पर योगेश किरन देवी अल्ट्रासाउंड कराने कटरा बाजार स्थित निजी क्लीनिक सेंटर पर बाइक से ले गई। महिला की सास भी उनके साथ थी।