कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने केंद्र और यूपी सरकार के नीतियों की जमकर आलोचना की। कहा, सरकार कानून के जरिए नदियों का भला नहीं कर रही, बल्कि आप जैसे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इन्हीं कानूनों के जरिए आपको अपना काम करने से रोका जाता है और उद्योगपतियों का हित साधा जा रहा है। मुझे बहुत तकलीफ हुई ये जानकर कि आप निषादजनों को पुलिस ने पीटा आपकी नावें तोड़ दी गईं।