6 माह का था तभी, भेज दिया गया ट्रेनिंग सेंटर
सीआईएसएफ के डाग स्क्वायड में तैनात जॉनी लेब्राडोर प्रजाति का है और करीब 10 वर्ष का है। साल 2012 में जब वह 6 माह का था तब ही पंचकूला, हरियाणा से खरीदा गया था। पंचकूला में स्थित आईटीबीपी के एंटीसीडी (नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फार डॉग) में रखकर 6 माह तक उसे ट्रेनिंग दी गई।
(फाइल फोटो)