Priyanka Gandhi ने जिस डॉगी को दुलारा,वो एयरपोर्ट पर करता है नौकरी,अब होने वाला है रिटायर, ये है उसकी प्रोफाइल

Published : Feb 28, 2021, 12:07 PM ISTUpdated : Feb 28, 2021, 12:52 PM IST

वाराणसी ( Uttar Pradesh) । कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो एक कुत्ते को दुलारती नजर आ रही है। बता दें कि ये कुत्ता लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के डाग स्क्वायड में तैनात है, जिसका नाम जॉनी है। लेब्राडोर प्रजाति का जॉनी इसी साल मई माह में रिटायर होने वाला है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

PREV
15
Priyanka Gandhi ने जिस डॉगी को दुलारा,वो एयरपोर्ट पर करता है नौकरी,अब होने वाला है रिटायर, ये है उसकी प्रोफाइल

गणतंत्र दिवस पर निदेशक ने किया था सम्मानित
इसी साल वर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट निदेशक द्वारा जानी को सम्मानित भी किया गया था। बताते चले कि लेब्राडोर के सफेद भूरे रंग की प्रजाति की औसत आयु दस से पंद्रह साल होती है, जो जॉनी पूरा करने जा रहा है। 

25

6 माह का था तभी, भेज दिया गया ट्रेनिंग सेंटर
सीआईएसएफ के डाग स्क्वायड में तैनात जॉनी लेब्राडोर प्रजाति का है और करीब 10 वर्ष का है। साल 2012 में जब वह 6 माह का था तब ही पंचकूला, हरियाणा से खरीदा गया था। पंचकूला में स्थित आईटीबीपी के एंटीसीडी (नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फार डॉग) में रखकर 6 माह तक उसे ट्रेनिंग दी गई।
(फाइल फोटो)

35

साल 2012 से है एयरपोर्ट पर तैनात
जॉनी साल 2012 से जॉनी की तैनाती वाराणसी एयरपोर्ट की गई। जानी इसी साल मई महीने में रिटायर होने वाला है, हालांकि उसके बदले में दूसरे डॉग की तैनाती की जाएगी, जिनकी ट्रेनिंग रांची में चल रही है।
(फाइल फोटो)

45

विस्फोटक वस्तुओं को पकड़ने में है माहिर
बताते हैं कि एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले लेब्राडोर प्रजाति के डॉग को केवल विस्फोटक वस्तुओं को पकड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह इंसानों को काटते नहीं हैं बल्कि जो भी इन्हें दुलारता है उसके पास बैठ जाते हैं।

(फाइल फोटो)

55

प्रियंका गांधी को दुलारते देख आश्चर्य में पड़े लोग
बताते हैं कि वाराणसी से वापस लौटते समय शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा इस डॉग स्क्वायड जॉनी को दुलारने लगी। उस समय वहां पर मौजूद लोग भी प्रियंका द्वारा जानी को दुलारते देख आश्चर्य में पड़ गए। कुछ लोगों ने मोबाइल से फोटो क्लिक करके वायरल कर दिए।

Recommended Stories