इस तरह भांगड़ा नृत्य पर झूमे साधु-संत, देखिए तस्वीरें

Published : Jan 18, 2020, 11:57 AM IST

रामानंदाचार्य के चित्र की पूजा -आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संतों-महंतों ने जुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकाली। भजन -कीर्तन करते हुए शोभायात्रा त्रिवेणी संगम पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविधि पूजन किया गया।  

PREV
14
इस तरह भांगड़ा नृत्य पर झूमे साधु-संत, देखिए तस्वीरें
रामानंदाचार्य के चित्र की पूजा -आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संतों-महंतों ने जुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकाली।
24
भजन -कीर्तन करते हुए शोभायात्रा त्रिवेणी संगम पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविधि पूजन किया गया।
34
इसके बाद हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाकर रामानंदाचार्य मठ होते हुए शोभायात्रा आगे बढ़ी।
44
शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सीताराम दास महात्यागी, जगत रामदास, दमोदरदास,विनैका बाबा, रामनरेश दास, हिटलर बाबा, रामहृदय दास, अभिराम दास, प्रह्लाद दास, जर्नादन दास, बंजरगदास, रामश्रेष्ठ दास, कपिल देव दास, मंजुल दास, मानस केशरी, प्रभुदास, रामेश्वर दास, रामेश्वर दास, ब्रजभूषणदास,शशिकांत दास, अयोध्या के नरसिंह दास, महामंडेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा आदि शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories