जर्मनी की फेमस मैगजीन में छपेगी इस जोड़ी की लव स्टोरी, कभी वायरल हुए थे वीडियो

लखनऊ (Uttar Pradesh). बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी और दामाद की जोड़ी अब जर्मनी की मैगजीन स्टेर्न में नजर आएगी। यही नहीं, बताया जा रहा है कि इन दोनों की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने के लिए कई निर्माता लगातार बातचीत कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 5:31 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 11:05 AM IST
17
जर्मनी की फेमस मैगजीन में छपेगी इस जोड़ी की लव स्टोरी, कभी वायरल हुए थे वीडियो
साक्षी और अजितेश की जोड़ी से प्रभावित होकर जर्मनी की फेमस मैगजीन 'स्टेर्न' ने दोनों का इंटरव्यू पब्लिश करने के लिए दोनों से सम्पर्क किया।
27
मैगजीन से जुड़ी टीम अजितेश के घर पर आकर रुकी भी थी। वहीं, दोनों की लव स्टोरी पर फिल्म बनने की भी तैयारी है।
37
बरेली से बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा 3 जुलाई 2019 को अपने घर से अचानक चली गई थीं। इसके बाद उन्होंने अजितेश से लव मैरेज कर ली।
47
10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया था। 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान को खतरा बताया था।
57
ये दोनों वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था। इस मामले के बाद से साक्षी अपने माता पिता से नहीं मिलीं।
67
घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाली साक्षी ने बीते दिनों अपनी गलती मानने की बात कही थी। उसने कहा था, मैंने परिवार वालों की बात न मानकर बहुत बड़ी गलती कर दी। हालांकि, अजितेश की फैमिली मेरा बेटी की तरह ख्याल रखता है। लेकिन अपने परिवार की मुझे बहुत याद आती है। खासकर भाई विक्की को बहुत मिस करती हूं।
77
साक्षी ने कहा, पापा की सबसे बड़ी तमन्ना है कि उनकी बेटी आईएएस बनकर देश की सेवा करे। शादी के बाद पापा बहुत नाराज हैं। अब मैं उनका सपना पूरा करने के बाद ही उन्हें फोन करूंगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos