Published : Dec 07, 2020, 04:24 PM ISTUpdated : Dec 09, 2020, 08:48 AM IST
कानपुर ( Uttar Pradesh) । एक साथ आज चार नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई। सभी नरमुंडों में सिंदूर और कालिख लगी थी, जबकि पास में चूड़ियां पड़ी थी। देखने से लग रहा था जैसे तंत्र-मंत्र के लिए इन नरमुंडों की इस्तेमाल किया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन, इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए फॉरेंसिंक टीम के साथ जांच में जुटी हुई है। यह नरमुंड पनकी स्थित काशीराम कालोनी के के सामने कूड़े के ढेर में मिले हैं।