बाहर से मर्द था, लेकिन हरकतें औरत सी, आखिर पत्नी भी कब तक सहती

Published : Jul 23, 2019, 02:55 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे में नौकरी करने वाले राजेश पांडे ने सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम सोनिया करने की विभाग से मांगी अनुमति। वर्ष, 2007 में तलाक लेने के बाद कराया था सेक्स चेंज।

PREV
13
बाहर से मर्द था, लेकिन हरकतें औरत सी, आखिर पत्नी भी कब तक सहती
गोरखपुर. लोग अपनी शादी बचाने क्या-क्या नहीं कर गुजरते, लेकिन इस शख्स को अपनी शादी में बिलकुल भी मजा नहीं आ रहा था। लिहाजा उसने सेक्स चेंज कराने की ठान ली है। सेक्स चेंज कराकर यह शख्स राजेश से सोनिया बन गया। लेकिन सरकारी कागजों में वो अब भी पुरुष था। अब वो कागजों में अपना नाम सोनिया कराना चाहता है। चौंकाने वाली यह कहानी पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी राजेश पांडे की है। राजेश मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तकनीकी ग्रेड-1 हैं। राजेश ने रेलवे को एक आवेदन भेजा है। वे सरकारी कागजों में अपना नाम सोनिया कराना चाहते हैं। राजेश को 19 मार्च, 2003 को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनके परिवार मां के अलावा चार बहनें हैं।
23
राजेश अब खुद को सोनिया बताते हैं। वे कहते हैं कि उनका शरीर जरूर पुरुष का है, लेकिन अंदर से वे महिला हैं। राजेश की परिवारवालों ने शादी कर दी थी। लेकिन उन्हें शादी में मजा नहीं आ रहा था। उन्होंने अपने मन की बात पत्नी को बताई। आखिरकार रजामंदी से तलाक लेने के बाद वर्ष 2017 में उन्हें सर्जरी कराकर सेक्स चेंज करा लिया।
33
सोनिया उर्फ राजेश मानते हैं कि शुरुआत में उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं। उनके सेक्स चेंज कराने की बात पर परिवारवाले भी खासे नाराज हुए। हालांकि बाद में उनकी मनोस्थिति भांपकर सबने रजामंदी दे दी। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ चंद्र प्रकाश चौहान ने बताया कि इस बारे में कानूनी पहलू देखे जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories