मनीत के साथ ही रहने वाले सिपाही अनिल के मुताबिक गुरूवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का प्लान बनाया था। गुरुवार सुबह करीब चार बजे शोर शराबा होने पर वह छत से नीचे आए तो देखा कि मनीत खून से लथपथ हालत में पड़ा था। जबकि उसकी कारबाइन भी चारपाई पर पड़ी थी। कमरे में मौजूद युवती ने बताया कि मनीत प्रताप ने खुद को गोली मार ली है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। खबर मिलने पर कटघर और गलशहीद थाने से पुलिस पहुंच गई।