लद्दाख सीमा पर शहीद हुआ ये सिपाही, किराए के मकान में रहती है पत्नी और मासूम बेटी

Published : Jun 17, 2020, 06:57 PM ISTUpdated : Jun 17, 2020, 06:59 PM IST

मेरठ(Uttar Pradesh). लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इस हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारतीय सेना की ओर से चीन के हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 81 एमपीएससी रेजिमेंट के हवलदार सिपाही बिपुल रॉय का भी नाम शामिल है। विपुल का परिवार मेरठ के कंकरखेड़ा में रहता है। वह मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।   

PREV
16
लद्दाख सीमा पर शहीद हुआ ये सिपाही, किराए के मकान में रहती है पत्नी और मासूम बेटी

चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में सेना के अधिकारी सहित 20 जवान शहीद हो गए। शहीद हुए बीस जवानों में मेरठ के बिपुल रॉय भी शामिल थे।

26

हवलदार शहीद बिपुल रॉय 81 माउंट ब्रिगेड सिग्नल कंपनी का हिस्सा थे। यह खबर मिलते ही उनके घर और पैतृक गांव में कोहराम मच गया। पत्नी व बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

36

विपुल मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। यहां थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड की कुंदन कुंज कॉलोनी में उनका परिवार रहता है। उनकी पत्नी और 6 साल की मासूम बेटी यहां किराए के मकान में रहता है।

46

जानकारी होने पर डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी भी शहीद बिपुल रॉय के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। डीएम ने बताया कि शहीद की पत्नी अपनी बच्ची के साथ कुंज विहार में रहती हैं।

56

सेना के अधिकारी भी शहीद के घर पहुंच गए। कुछ देर बाद सेना के अधिकारी शहीद की पत्नी व बच्ची को अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार शहीद विपुल का अंतिम संस्कार पश्चिम बंगाल में ही होगा। 
 

66

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ निवासी सेना के हवलदार विपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है। शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories