कानपुर(Uttar Pradesh). कानपुर के बर्रा के रहने वाले लैब टेक्नीशियन संजीत यादव अपहरणकांड में 31 वें दिन खुलासा हुआ है। संजीत की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में संजीत के चार दोस्तों समेत पांच आरोपितों को पकड़ लिया है लेकिन अभी तक शव नहीं मिला है। संजीत की हत्या के खबर आने के बाद उसके परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है। संजीत की इकलौती बहन रूचि बदहवास सी हो गई है। शुक्रवार दोपहर वह ये कहते- कहते रो पड़ी कि एक बार मेरे भैया को दिखा दो मैं उनके कलाई पर आख़िरी बार राखी तो बांध दूं। रूचि की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।