बेटे प्रतीक ने दी साधना गुप्ता को मुखाग्नि, जलती चिता को निहारते रहे मुलायम और अखिलेश, देखें तस्वीरें

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की पार्थिव देह रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। उनका निधन शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। देर रात उनका पार्थिव शरीर लखनऊ में मुलायम सिंह यादव के आवास पर लाया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2022 2:26 PM IST / Updated: Jul 10 2022, 07:57 PM IST
15
बेटे प्रतीक ने दी साधना गुप्ता को मुखाग्नि, जलती चिता को निहारते रहे मुलायम और अखिलेश, देखें तस्वीरें

साधना गुप्ता की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार पिपराघाट में किया गया। साधना गुप्ता को उनके बेटे प्रतीक यादव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ में उनके बेटे अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, प्रोफेसर राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव और अन्य लोग मौजूद रहें। 

25

साधना गुप्ता के अंतिम संस्कार के दौरान समाजवादी पारिवार के लोगों के साथ ही पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और अन्य लोग भी मौजूद रहें। साधना गुप्ता से जिन लोगों का जुड़ाव था वह सभी इस क्षति के बाद काफी दुखी नजर आएं। 

35

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर साधना गुप्ता की पार्थिव देह का आंतिम दर्शन किया। इस बीच उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनको सांत्वना दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की।

45

साधना गुप्ता के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव बिल्कुल शांत नजर आए। कई दिग्गज नेताओं ने भी साधना गुप्ता के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचने के दौरान उनसे मुलाकात की। 

55

अंतिम संस्कार के दौरान मुलायम सिंह यादव कार में ही बैठे रहे जबकि अन्य सभी लोग उनकी चिता के पास मौजूद रहें। मुलायम सिंह इस दौरान काफी परेशान नजर आए। 

गलत इंजेक्शन लगाने से रोककर बचाई मां की जान तो साधना गुप्ता पर आ गया नेताजी का दिल, देखें फोटोज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos