काशी में किन्नरों ने श्मशान में मृत आत्माओं को सुनाई लोरी, रंग-गुलाल उड़ाकर किन्नर अखाड़े ने खेली होली

वाराणसी(Uttar Pradesh ). पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किन्नर अखाड़े ने अनोखी होली खेली। बुधवार शाम किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने महामंडलेश्वर भवानीनाथ वाल्मीकि के नेतृत्व में होली खेलते हुए मृत आत्माओं को लोरी गाकर सुनाया। इस दौरान किन्नरों की होली देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 4:36 AM IST / Updated: Mar 13 2020, 10:07 AM IST

15
काशी में किन्नरों ने श्मशान में मृत आत्माओं को सुनाई लोरी, रंग-गुलाल उड़ाकर किन्नर अखाड़े ने खेली होली
सनातनी परंपरा का निर्वाह करते हुए किन्नर समाज ने बुधवार को महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट पर होली खेली। बाबा मसाननाथ का पूजन करने के साथ ही किन्नरों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने परम्परा के अनुसार महाश्मशान पर मृत आत्माओं को लोरी भी सुनाई। किन्नर समाज ने गुरुवार को बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन-पूजन के साथ गंगा आरती भी की।
25
बुधवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानीनाथ वाल्मीकि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किन्नरों ने इस ऐतिहासिक होली में भाग लिया। उनकी होली गुरूवार को भी चलती रही। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उनकी होली का समापन हुआ।
35
महामंडलेश्वर भवानीनाथ वाल्मीकि के नेतृत्व में किन्नरों ने महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट पर अपनी विशेष परम्परा का निर्वाह किया। किन्नरों ने रात में नगर भ्रमण करने के साथ ही तांत्रिक बस्तियों में पूजा आरती के साथ मसानिया चौक व देव पीठों पर मत्था टेका।
45
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानीनाथ वाल्मीकि के मुताबिक किन्नरों का सनातन परंपरा में विशेष महत्व और महाश्मशान से जुड़ाव रहा है। इस संबंध के निर्वाह का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत महाश्मशान पर होली खेलने के साथ ही मृत आत्माओं को लोरी सुनाई गई।
55
उनका कहना था कि हमने यहां जितनी मृत आत्माएं हैं सभी को जन्म के समय लोरी सुनाई होगी इसलिए अब उनके मरने के बाद भी उन्हें त्योहारों पर लोरी सुनाई जा रही है। हम सभी यहां सनातन धर्म की परम्पराओं को स्थापित करते हुए बढ़ाएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos