जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा या गाजियाबाद तक के लिए खास टैक्सी सेवा का इंतजाम किया है। परिवहन निगम के अनुसार हवाई अड्डे से 250 किलोमीटर के दायरे में किसी भी जगह जाने पर टैक्सी 10,000 रुपए का किराया वसूलेगा। अगर आप सामान्य टैक्सी की बजाए एसयूवी लेते हैं तो इसका किराया 12,000 रुपये देना होगा। इस बाबत यूपी परिवहन सचिव ने नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन को पत्र भी भेजा है।