यूपी में कोरोना से जंग जीतेगी टीम-9, ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में भर्ती तक की कराएगी व्यवस्था

लखनऊ (Uttar Pradesh) । बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इसके लिए एक के बाद एक फैसले लिए जा रहे हैं। लखनऊ में कोविड नियंत्रण से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई और अस्पतालों में मरीजों की भर्ती तक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए टीम नाइन का गठन किया है। इसमें सीडीओ, सीएमओ और एडीएम समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं। ऐसे में हम आपको सभी टीमोंं के काम के बारे में ंबता रहे  हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 8:05 AM IST

19
यूपी में कोरोना से जंग जीतेगी टीम-9, ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में भर्ती तक की कराएगी व्यवस्था

पहली टीम सरकारी और निजी अस्पतालों के आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था देखेगी। अस्पतालों में कर्मचारियों की व्यवस्था और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का कार्य भी करेगी।

29

दूसरी टीम जिले में एम्बुलेंस सेवाओं के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी निभाएगी। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम की नियमित रूप से समीक्षा करेगी।
 

39

तीसरी टीम शासन और अन्य जिलों से महत्वपूर्ण विषयों पर समन्वय करेगी। लखनऊ की रिपोर्ट शासन को देगी। शासन से आने वाली चिट्ठियों का उसी दिन जवाब देगी। गौ आश्रय स्थलों में भूसे, चारे की व्यवस्था करेगी। अन्य विभागों से समन्वय रखेगी।

49

चौथी टीम जिले की औद्योगिक इकाइयों और व्यावसायिक इकाइयों का संचालन प्रभावित न हो इस पर नजर रखेगी। साथ ही सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराएगी। इन इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों, कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेगी।

59

पांचवीं टीम में गेहूं खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करने, समय से भुगतान करने, किसानों को खाद, बीज आदि की व्यवस्था करने का कार्य करेगी। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी जरूरी सामान आम लोगों को उचित मूल्य पर मिलें।

69

छठवीं टीम में ऑक्सीजन की समय पर व्यवस्था कराने, इसके लिए शासन और अन्य जिलों, सप्लायरों, ट्रांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित करेगी।
 

79

7 वीं टीम प्रवासी कामगारों के जिले में आने पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, ग्राम पंचायतों और वार्डों में उनकी जांच कराने, क्वारंटीन करने की व्यवस्था करेगी।

89

8 वीं टीम कंटेनमेंट जोन में प्रभावी व्यवस्था करने, पूरे जिले में मास्क की चेकिंग करने, साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने का कार्य करेगी। इसे अलावा कारागार में साफ सफाई और सैनिटाइजेश्न कराने, रिजर्व पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर बनाने और संचालित करने का कार्य करेगी।
 

99

9 वीं टीम जिले के सभी नगरीय और ग्रामीण इलाकों में सफाई और सैनिटाइजेशन कराने, इसकी समीक्षा करने का कार्य करेगी। जन उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू कराएगी। पूरे जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने का भी कार्य करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos