नेपाल से भारत पैदल आई दुल्हन, बाराती सिर पर लेकर आए सामान, ये है वजह

महराजगंज  (Uttar Pradesh) । भारत-नेपाल का रिश्ता सालों से रोटी-बेटी का रहा है। लेकिन, नेपाल से बिगड़ते रिश्तों और कोरोना के कहर से विगत नौ माह से सीमा सील है। ऐसे में एक अनोखी शादी हुई। नेपाल से दुल्हन पैदल आई, जबकि बाराती अपने सिर पर विदाई में मिले सामान लेकर भारत आए। भारतीय सीमा में प्रवेश के बाद दोनों को गाड़ी से घर ले जाया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2020 7:23 AM IST
15
नेपाल से भारत पैदल आई दुल्हन, बाराती सिर पर लेकर आए सामान, ये है वजह


लॉकडाउन खुलने व लगन शुरू होते ही पहले से तय शादियों को मुहूर्त देखकर पूर्ण किया जा रहा है। लेकिन, सीमा पार जुड़े रिश्तें अब दोनों परिवारों के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। 
(प्रतिकात्मक फोटो)

25


महराजगंज जिले के रामपुर मीर से बरात नेपाल के नरसही वार्ड नंबर सात गोकुल नगर नवलपरासी सुस्ता गांव पालिका में राजेंद्र चौहान के वहां बरात जानी थी। सीमा पर दूल्हे की गाड़ी को नेपाल में अंदर जाने नहीं दिया गया।
(प्रतिकात्मक फोटो)

35


दूल्हा ऐसे में बारातियों के साथ पैदल चलकर नरसही वार्ड नंबर सात में पहुंचा। वापसी में दूल्हा-दुल्हन पैदल चलकर नेपाल से भारत सीमा पर पहुंचे। वहां भारतीय वाहन से फिर अपने घर को गए।
(प्रतिकात्मक फोटो)

45


सामान को भी कई बाराती सिर पर लेकर सीमा पार ले आए। दूल्हे के पिता प्रदीप चौहान ने बताया की सीमा सील होने से दोनों तरफ गाड़ियां करनी पड़ी। तब जाकर दुल्हन और सामान घर तक पहुंचा। इससे जेब पर भारी खर्च पड़ रहा है। 

(फाइल फोटो)

55


बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि लगन को देखते हुए दूल्हे और दुल्हन की गाड़ियां इस पार से उस पार जाने दिया जाए, ताकि शादी की रस्म पूरी हो सके।

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos