(महिला सिपाही की गोद में रिंकी का बेटा)
गुरुवार देर शाम रिंकी के मायके फतेहपुर से उसके पिता प्रेम सिंह, भाई अंकित और मामा उससे मिलने आए थे। सभी लोग घर के दरवाजे पर बैठकर उसके पति मनीष से बात कर रहे थे। रिंकी सभी के लिए खाना बना रही थी। तभी अचानक उसके भाई अंकित ने रिंकी को पकड़ लिया और उसके पिता व मामा ने पति मनीष पर कुल्हाड़ी और चापड़ से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया।