बेड पर पड़ा बिलख रहा था चार माह का मासूम भांजा, भाई ने पिता और मामा के साथ मिलकर बहन के पति को काट डाला

जालौन(Uttar Pradesh). यूपी के जालौन में ऐसा मामला सामने आया है जिसने न सिर्फ इंसानियत को तार-तार कर दिया बल्कि बाप- बेटी और भाई बहन के रिश्ते को भी दागदार बना दिया। जालौन में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके घर वालों ने शादी के तीन साल बाद बेटी के पति को धारदार हथियार से काट डाला। यही नहीं हैवानों ने इस पूरी घटना को बेटी और उसके चार माह के बेटे के सामने अंजाम दिया। इस पूरे घटना में युवती के भाई- पिता के साथ उसका मामा भी साथ रहा। युवती ने पति को बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन तीनों के सिर पर खून सवार था। वह तब तक वार करते रहे जबतक बेटी के पति की मौत नहीं हो गई। घटना के बाद वह पुलिस के आने तक घर में ही रहे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 12:58 PM IST
15
बेड पर पड़ा बिलख रहा था चार माह का मासूम भांजा, भाई ने पिता और मामा के साथ मिलकर बहन के पति को काट डाला

शहर के अभियोजन कार्यालय में तैनात महिला सिपाही रिंकी अपने पति मनीष (27) और छह माह के बच्चे शिवा के साथ शिवपुरी मोहल्ले में किराए पर रहती है। रिंकी ने अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ मनीष से प्रेम विवाह किया है। मनीष भी रिंकी के ही गांव का रहने वाला है और उसी जाति का है। रिंकी की इस शादी से उसके घर वाले काफी नाराज रहते थे। 

25

(महिला सिपाही की गोद में रिंकी का बेटा)

गुरुवार देर शाम रिंकी के मायके फतेहपुर से उसके पिता प्रेम सिंह, भाई अंकित और मामा उससे मिलने आए थे। सभी लोग घर के दरवाजे पर बैठकर उसके पति मनीष से बात कर रहे थे। रिंकी सभी के लिए खाना बना रही थी। तभी अचानक उसके भाई अंकित ने रिंकी को पकड़ लिया और उसके पिता व मामा ने पति मनीष पर कुल्हाड़ी और चापड़ से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया।

35

ये पूरा घटनाक्रम रिंकी और उसके चार माह के बेटे के सामने हुआ। उसका 4 माह का बेटा बीएड पर पड़ा बिलख रहा था। लेकिन हत्यारों को जरा भी दया नहीं आई। वह मनीष पर तबतक वार करते रहे जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। रिंकी ने पति को बचाने के लिए भरसक कोशिश की लेकिन तीनों हत्यारों के सिर पर खून सवार था। वह अपने पति को बचाने में असमर्थ रही। इस दौरान उसके हाथों में भी काफी चोट आ गई। तीनों ने मिलकर मनीष की हत्या कर दी।
 

45

मनीष की हत्या के बाद हत्यारे उसी कमरे में जम कर बैठ गए और पुलिस का इंतजार करते रहे। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मुलजिमों को खून से लथपथ हथियारों के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उरई कोतवाली पुलिस ने रिंकी राजपूत की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आंखों के सामने अपने पति की वीभत्स तरीके से हुई हत्या से रिंकी राजपूत अभी भी बदहवास हैं।
 

55

रिंकी राजपूत की इस प्रेम कहानी की शुरुआत फतेपुर जनपद के कल्याणपुर थाने के ग्राम गौसपुर से हुई थी। इस गांव में रिंकी और मनीष राजपूत का बचपन बीता था। दोनों सजाती होने के साथ-साथ एक ही गांव के रहने वाले थे। उनकी प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा साथ में ही हुई। साथ खेलना, पढ़ना कब प्यार में बदल गया, दोनों को पता ही नहीं चला। पढ़ाई के दौरान ही 2018 में रिंकी राजपूत ने पुलिस की नौकरी ज्वाइन कर ली। मनीष भी दरोगा भर्ती की तैयारी में जुट गया। रिंकी मनीष को बहुत चाहती थी। पुलिस सेवा में आने के बाद रिंकी ने अपने परिजनों से मनीष के साथ शादी करने की इच्छा जताई। परिजनों के विरोध करने के बाद भी रिंकी ने फरवरी 2018 में मनीष के परिजनों की राजमंदी से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर जालौन के रामपुरा थाने में ड्यूटी ज्वाइन कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos