खौफनाक तरीके से की थी डा. योगिता की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, कातिल ने सुनाई ये कहानी

आगरा (Uttar Pradesh) ।  डॉक्टर योगिता गौतम हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में अब तक कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने हत्या करने के बाद डॉ. योगिता की लाश को जला देना चाहता था। इसी मकसद को पूरा करने के लिए उसने वहां लकड़ियां इकट्ठा की थीं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इससे ये बात अफवाह नजर आ रही है। वहीं, पकड़े जाने पर आरोपी ने काफी खौफनाक कहानी सुनाई है। उसने पुलिस को बताया कि गोली मारने के बाद सिने में चाकू भी घोंप दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 3:52 PM / Updated: Aug 21 2020, 04:01 PM IST
17
खौफनाक तरीके से की थी डा. योगिता की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, कातिल ने सुनाई ये कहानी

सीओ कोतवाली चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि डॉ. योगिता और विवेक मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में साथ थे, विवेक एक साल सीनियर था। वहीं से दोनों में दोस्ती हो गई।
 

27

विवेक ने पूछताछ में बताया कि वह और योगिता शादी के लिए राजी थे। लेकिन, वह चाहता था कि पहले बहन नेहा की शादी हो जाए। 

37

योगिता एससी है, वह ब्राह्मण है, इसलिए उसे लगता था कि अगर एससी युवती से शादी की तो बहन का शादी होना मुश्किल हो जाएगा। इससे योगिता को लगा कि वह शादी के नाम पर धोखा दे रहा है, इसलिए उससे बात करना बंद कर दिया। इस पर वह मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे कार से आया। योगिता को उसके घर से ही ले गया। रास्ते में झगड़ा होने पर उसकी हत्या कर दी।

47

आगरा पुलिस ने डॉक्टर योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी भी मीडिया से साझा की है, जिसके मुताबिक योगिता का कत्ल बड़ी बेरहमी से किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डा. योगिता को तीन गोली लगने की बात सामने आई है। इसमें एक गोली सिर, दूसरी गोली कंधे और तीसरी गोली सीने में मिली है।

57


आगरा के एसपी बबलू कुमार ने बताया कि योगिता के परिजनों का आरोप है कि डॉ. विवेक तिवारी अक्सर योगिता को फोन करता था और धमकी देता था। हत्यारोपी तिवारी अभी जालौन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर है। हत्यारोपी डॉक्टर से लंबी पूछताछ हुई है। इससे कई जानकारी सामने आई है।

67


बता दें कि आगरा के दौकी इलाके में सुनसान जगह पर डा. योगिता का शव बरामद किया गया था। शव सुबह में बरामद हुआ। लेकिन, शाम तक शिनाख्त हो पाई थी। 
 

77


हत्यारोपी विवेक तिवारी मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज में योगिता का सीनियर रह चुका है। पुलिस के मुताबिक विवेक तिवारी योगिता पर शादी का दबाव बना रहा था। हत्यारोपी का कहना है कि उसका  योगिता से 7 साल पुराना परिचय था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos