7 मार्च को फिर खुलेगा रामपुर नवाब का ये शाही स्ट्रांग रूम, मिलेंगे अकूत हीरे-जवाहरात

रामपुर (Uttar Pradesh) । रामपुर के नवाब खानदान का शाही स्‍ट्रांग रूम अब फिर खोला जाएगा। इसमें अकूत हीरे-जवाहरात और नगीने निकलेंगे। कहा जा रहा है कि ये स्ट्रांग रूम 7 मार्च को सभी 16 वारिसों की मौजूदगी में खोला जाना है। बता दें कि नवाब खानदान में संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने अक्‍टूबर, 2019 में रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खां की संपत्ति का बंटवारा मुस्लिम पर्सनल लॉ और शिया पर्सनल लॉ के हिसाब से सभी वारिसों में करने का आदेश दिया था। संपत्ति पर 18 लोगों ने दावा किया था, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। लिहाजा, संपत्ति का बंटवारा 16 लोगों में किया जाना है। कोर्ट की ओर से नियुक्‍त दो कमिश्‍नर रामपुर के नवाब की संपत्ति का मूल्‍यांकन कर रहे हैं। 

Ankur Shukla | Published : Mar 4, 2020 3:12 AM IST / Updated: Mar 04 2020, 08:44 AM IST

15
7 मार्च को फिर खुलेगा रामपुर नवाब का  ये  शाही स्ट्रांग रूम, मिलेंगे अकूत हीरे-जवाहरात
इस स्‍ट्रांग रूम की चाभी नवाब रजा अली खां के बड़े बेटे मुर्तजा अली खां के पास थी, जो उनसे खो चुकी है। इसके बाद इसे काटने के लिए गैस कटर मंगाया गया। जब काफी मशक्कत के बाद भी स्ट्रांग रूम नहीं खुला तो मुरादाबाद से वेल्डर बुलाए गए। अब 7 मार्च को फिर इसे खोलने की कोशिश की जाएगी।
25
कोर्ट कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में इसे खोलने का काम शुरू किया जा चुका है। प्रशासन कड़ी मशक्कत के बाद भी 200 साल पुराने 6 टन वजनी दो लॉक वाले स्ट्रांग रूम में एक नोटबुक के बराबर छेद ही करवा पाया है। अब तक कई बार इसे खोलने की कोशिश की गई, जो नाकाम रही है। कोर्ट कमिश्नर सौरव सक्सेना और मुजम्मिल हुसैन इसका मूल्‍यांकन कर रहे हैं।
35
नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा ने बताया कि आलमारी खुल चुकी है। इसमें भी अच्छे हथियार मिले, जो खूबसूरत भी हैं और मशहूर कंपनियों के हैं। ज्‍यादातर हथियार स्कॉटलैंड, लंदन, फ्रांस, जर्मनी के बने हुए हैं। आर्मरी से 1000 तलवारें और अंग्रेजों के जमाने की 315 राइफल मिलीं। इसके मूल्‍यांकन के लिए अलग कमेटी बनाई गईं। हालांकि, चल संपत्ति में कुछ बेशकीमती चीजें कबाड़ हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि इनके मूल्‍यांकन में कुछ महीने लग जाएंगे।
45
नवाब के वारिसों में नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां की पत्नी व पूर्व सांसद बेगम नूर बानो के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके नवेद मियां ही रामपुर में रहते हैं, बाकी सभी लोग रामपुर से बाहर हैं। नवाब मुर्तजा अली खां के बेटे भी गोवा और दिल्ली में ही रहते हैं। इसके अलावा तलत फातिमा हसन अमेरिका, समन अली खां महाराष्ट्र, सैयद सिराजुल हसन बेंगलुरु और गिजाला मारिया सैगबर्ग जर्मनी में रहती हैं।
55
मुर्तजा अली खां की एक बेटी मेहरुन्निसा की शादी पाकिस्तान में हुई थी। इनके पति पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल रह चुके हैं। उनके हिस्से की संपत्ति शत्रु संपत्ति घोषित की जा सकती है, जिसके कस्टोडियन डीएम होंगे। कानपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की नागरिक बन चुकी वारिस का हिस्सा खुद-ब-खुद शत्रु संपत्ति हो जाएगा. उनके हिस्‍से की संपत्ति सरकारी संरक्षण में रहेगी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos