7 जुलाई की रात पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से विकास के पड़ोसी व उसकी गैंग में बेहद सक्रिय रहने वाले प्रभात मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। प्रभात साये की तरह विकास के साथ रहता था और उसके हर अपराध में सहभागी रहता था। चर्चा है कि पुलिस ने उसके पास से चार पिस्टल बरामद की है जिसमे से दो पुलिस की है, जो वारदात के दिन गायब हो गई थी।