CM योगी के यूपी में नौकरी देंगी ये बड़ी कंपनियां, एडवांस सैलरी देने का भी ऐलान

कानपुर (Uttar Pradesh) । यूपी की अर्थव्यवस्था और प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दौरान कानपुर की बड़ी कंपनियों ने रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं। इनके कर्ता-धर्ताओं ने कहा है कि जो संभव होगा, किया जाएगा। भविष्य के लिए ऐसी योजना भी बनाई जा रही है जिससे प्रदेश के कामगारों को घर के पास ही रोजगार मिल जाए। एक समाचार पत्र के मुताबिक कई नामी कंपनियों ने एडवांस में सैलरी तक देने का फैसला ली हैं। इनमें गोल्डी मसाले कंपनी मुख्य है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 6:42 AM IST / Updated: May 20 2020, 12:20 PM IST

16
CM योगी के यूपी में नौकरी देंगी ये बड़ी कंपनियां, एडवांस सैलरी देने का भी ऐलान


गोल्डी मसाले ने मंगलवार को बोर्ड मीटिंग में बाहर से आने वाले श्रमिकों को नौकरियां देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इतना ही नहीं, खाली हाथ कामगारों को एडवांस सैलरी देने का भी फैसला लिया गया है। 

26


रीजनल चाय ब्रांड में देश की नंबर वन कंपनी मोहिनी चाय के निदेशक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कहा कि हमारी कंपनी कुशल और अकुशल दोनों ही श्रेणी के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी।
 

36


डिटर्जेंट पाउडर के सभी सेगमेंट में देश के नंबर वन ब्रांड घड़ी की प्रवर्तक कंपनी आरएसपीएल की तैयारियां कुछ अलग हैं। 
 

46

आरएसपीएल ने देश भर के सभी प्लांट्स पर नजदीकी कामगारों को प्राथमिकता पर रोजगार देने का फैसला लिया है। इन प्लांट्स पर काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी स्थानीय हैं।
 

56


प्लास्टिक आधारित बुने पैकेजिंग उत्पादों की मशीन बनाने वाली दुनिया की नंबर वन कंपनी लोहिया कॉर्प ने दूसरे प्रदेशों से घर लौट रहे कुशल कामगारों को जॉब का ऑफर दिया है।

66


सेनेटरी नैपकिन ब्रांड नाइन के निदेशक शरत खेमका लोकल इन वोकल के तहत ब्रांड एक्सपेंशन की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुशल और अकुशल दोनों ही श्रमिकों की जरूरत होगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos