कौशांबी खड़ी कार पर बालू लदा ट्रक पहल गया था। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लड़कियों ने छलांग लकार अपनी जान बताई थी। बता दें कि मरने वालों में दूल्हे की बहन, भांजा, चाची, चचेरी बहन, मामी और ममेरे भाई समेत आठ लोग शामिल थे। यह हादसा कड़ेधाम कोतवाली के देवीगंज चौराहे के हुआ था।
(सहारनपुर में देवबंद मार्ग पर दस फरवरी को हुए हादसे की तस्वीर है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।