यूपी के इन 10 बड़े हादसों को यादकर कांप जाती है रूह, देखिए ऐसी दिल दहला देने वाली तस्वीरें

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । यूपी में साल 2020 में कई ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनकी तस्वीरें देखने के बाद भी लोगों की रूह कांप जाती हैं। आज हम आपको इस साल के 10 बड़े हादसों और उनकी तस्वीरें दिखा रहे हैं। लेकिन, इसके पहले बता दें कि दुर्घटनाओं में 71 फीसद हादसों की वजह इंसान की गलती के रूप में सामने आती है, जबकि 29 फीसद हादसों के लिए रोड इंजीनियरिंग से लेकर वाहन की फिटनेस व अन्य अव्यवस्थाएं हैं। यह हमें सावधान भी करता है। हम खुद थोड़ा संयम और सावधानी बरत कर अपनी, अपने परिवार व दूसरों की जान को खतरे में डालने से बचा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 8:20 AM IST
110
यूपी के इन 10 बड़े हादसों को यादकर कांप जाती है रूह, देखिए ऐसी दिल दहला देने वाली तस्वीरें

लॉकडाउन लागू होने के बाद लोग जान जोखिम में डालकर सफर करना शुरू कर दिए थे। औरैया में खड़ी डीसीएम को चूना लगा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 24 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई थी, कई मजदूर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी मजदूर बिहार, बंगाल और झारखंड के थे। बता दें कि शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी थी।
 

210

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा इलाके में खड़ी ट्रक से बारातियों से भरी बोलेरो टकरा गई थी। इस हादसे में छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी।

310

इस साल के 12 फरवरी की रात फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस खड़े हुए कंटेनर में घुस गई थी। इस हादसे में 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 22 यात्री घायल हो गए थे। बता दें यह हादसा इतना खतरनाक था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे क्रेन से खीचकर कंटेनर से अलग किया गया था।
 

410

प्रतापगढ़ जिले में इस साल के पहले सप्ताह में ही ट्रक-स्कार्पियों में टक्कर हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। जिनमें तीन महिलाएं और एक बच्चा और किशोरी शामिल है।

510

पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस पिकअप से टकरा कर पलट गई थी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई थी। बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी।

610

कौशांबी खड़ी कार पर बालू लदा ट्रक पहल गया था। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लड़कियों ने छलांग लकार अपनी जान बताई थी। बता दें कि मरने वालों में  दूल्हे की बहन, भांजा, चाची, चचेरी बहन, मामी और ममेरे भाई समेत आठ लोग शामिल थे। यह हादसा कड़ेधाम कोतवाली के देवीगंज चौराहे के हुआ था।

(सहारनपुर में देवबंद मार्ग पर दस फरवरी को हुए हादसे की तस्वीर है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।

710

लखनऊ में काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के दो बसों की टक्कर के बाद पीछे से आ रहा ट्रक भी भिड़ गया था, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

810

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में एक ही परिवार के मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

910

बबूल के पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। इसमें सवार तीन लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला और उनकी झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा प्रयागराज जिले के यमुनापार में कोरांव थाना क्षेत्र के जवनियां नहर के समीप हुआ था।

1010

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बहुत हादसे हुए। रफ्तार ज्यादा होने के कारण इस रूट पर सैकड़ों एक्सीडेंट हुए और लोगों की मौतें हुई।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos