काशी में इस वजह से दीपदान किए पीएम मोदी, 7 राजयोग के थे संयोग,जानें इसका खास महत्व

वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में थे। वो पहली बार काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का शुभारंभ किए। बता दें कि इस बार कई संयोग भी बन रहे थे। विद्धानों के मुताबिक प्रधानमंत्री सात शुभ राजयोग में दीपदान किे। इससे काशी ही नहीं भारत की यश, कीर्ति, वैभव और प्रभुत्व में बढ़ोत्तरी होगी। आइये इसके खास महत्व के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 10:29 AM IST / Updated: Nov 30 2020, 07:23 PM IST
15
काशी में इस वजह से दीपदान किए पीएम मोदी, 7 राजयोग के थे संयोग,जानें इसका खास महत्व


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देव दीपावली की शाम को गजकेसरी, केदार योग, वरिष्ठ योग, सफल अमल कीर्ति योग, शंख योग, लक्ष्मी योग और अखंड साम्राज्य योग में प्रधानमंत्री दीप प्रज्जवलित किए।

25


ज्योतिषाचार्य पं. गणेश प्रसाद मिश्र ने कहा है कि सिद्धयोग में दीपदान का यह संयोग काशी समेत भारत का महत्व विश्वपटल पर स्थापित करेगा।

35


सिद्धयोग में किए गए दीपदान से विदेश में प्रवास करने वाले भारत को धन और यश दोनों देंगे। वैज्ञानिक उपलब्धियां भी संभव हैं। ग्रह स्थितियों की बात करें तो अपने घर में स्थित शुक्र-शनि, उच्च का चंद्र एवं गजकेशरी योग अनेक राष्ट्रीय परियोजनाओं को सफलता प्रदान करेंगे।

45


काशी विद्वत परिषद के मंत्री डॉ. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि सिद्धयोग और राजयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए दीपदान से विश्व पटल पर भारत और मजबूत होगा और राष्ट्र का प्रभाव बढ़ेगा। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत मजबूत नजर आएगा। अपने घर में स्थित शुक्र और शनि देश की वित्तीय स्थिति में सुधार लाएंगे।

55


काशी में देव दीपावली का अद्भुत संयोग माना जाता है। इस दिन दीपदान करने का पुण्य फलदायी और विशेष महत्व वाला होता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos