CM योगी आदित्यनाथ आवास को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, 72 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा

Published : Jun 14, 2020, 02:30 PM ISTUpdated : Jun 14, 2020, 02:41 PM IST

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास सहित प्रदेश के 50 इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों का नाम मुकेश और राजा बाबू है। ये दोनों युवक गोंडा के टीकर इलाके के रहने वाले हैं। बता दें कि यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस 112' के व्हाट्सएप नंबर पर 72 घंटे पहले एक मैसेज आया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के साथ प्रदेश के 50 अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की धमकी दी गई थी। इसमें सीएम आवास और इमरजेंसी सर्विस 112 की बिल्डिंग भी शामिल थी। 

PREV
15
CM योगी आदित्यनाथ आवास को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, 72 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा


पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा था, ''हम पूरे उत्तर प्रदेश में 50 धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी। इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई थी।
 

25


पुलिस जांच के दौरान मैसेज भेजने वाले मुकेश और राजा बाबू की पहचान कर ली थी, जो गोंडा जिले के टीकर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों युवकों ने 112 नम्बर पर मैसेज कर सीएम आवास समेत 50 प्रमुख स्थानों को उड़ाने की धमकी थी। 

35


अधिकारियों के मुताबिक हजरतगंज के एसीपी अभय मिश्रा की टीम ने धमकी के मैसेज भेजने वाले राजा बाबी और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। 

45

इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी देने के आरोप में एक युवक की मुंबई से गिरफ्तारी की गई थी। युवक का नाम कामरान है, उसे महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
 

55


कामरान की गिरफ्तारी के बाद भी सीएम योगी को एक धमकी मिली थी। धमकी यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क पर दी गई थी। धमकी में कहा गया था कि मुंबई से गिरफ्तार शख्स को छोड़ दिया जाए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहा जाए।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories