ताज घूमने के दौरान ये बात सुनकर इमोशनल हो गए ट्रंप, गाइड को दिया एक गिफ्ट

Published : Feb 24, 2020, 08:33 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फैमिली के साथ ताज महल का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने गाइड नितिन से ताज के बारे में हर एक जानकारी ली। ट्रंप के साथ साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी ताज के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखीं। वहीं, ट्रंप ने ताज घूमने के बाद नितिन को एक गिफ्ट भी दिया।

PREV
110
ताज घूमने के दौरान ये बात सुनकर इमोशनल हो गए ट्रंप, गाइड को दिया एक गिफ्ट
गाइड नितिन ने कहा, जब ट्रम्प ने पहली बार सामने से ताज को देखा तो उनके मुंह से पहला शब्द निकला इनक्रेडिबल। ट्रंप को ताज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
210
जब उन्होंने मुमताज-शहजांह की प्रेम कहानी और शाहजहां की मौत के बारे में सुना तो वो इमोशनल हो गए। यही नहीं, मैंने जब उनको यह बताया कि ताज को दुनिया में प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह सुनकर उन्होंने कहा-'we are just amaze so happy'(हम बहुत खुश हैं)।
310
ताज कैंपस में वॉक करने के दौरान उन्होंने हंसते हुए अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का जिक्र भी किया था। उन्होंने कहा, मैंने अपने जीवन मे ऐसा जनसमूह पहले नहीं देखा था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा इवेंट है।
410
नितिन ने कहा, मेलानिया ट्रम्प ने ताजमहल की कारीगरी को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने पूछा कि उस समय जो पेटिंग बनाई गई थी वह अभी तक कैसे चल रही है? तब मैंने उन्हें बताया कि यह पेटिंग नहीं यह जितनी भी दिख रही है, यह सब पत्थरों में की गई कारीगरी है, जिस पर नगीने जड़े हुए हैं।
510
हालांकि, ताज घूमने के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी डायना बेंच पर नहीं बैठे।
610
ट्रंप को ताजमहल घुमाने वाले नितिन सिंह उर्फ रिंकू आगरा के ही रहने वाले हैं।
710
ट्रंप ने नितिन को उपहार में एक बैच दिया। जिस पर डोनाल्ड ट्रम्प का नाम अंकित है।
810
नितिन आठ साल से गाइड का काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को ताज का दीदार कराया है।
910
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने ताजमहल भ्रमण के दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के लिए गाइड के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों का इंटरव्यू किया था। जिसके बाद एजेंसी ने नितिन सिंह के नाम पर मुहर लगाई थी।
1010
ट्रंप के साथ साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी ताज के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखीं।

Recommended Stories