ताज घूमने के दौरान ये बात सुनकर इमोशनल हो गए ट्रंप, गाइड को दिया एक गिफ्ट
आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फैमिली के साथ ताज महल का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने गाइड नितिन से ताज के बारे में हर एक जानकारी ली। ट्रंप के साथ साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी ताज के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखीं। वहीं, ट्रंप ने ताज घूमने के बाद नितिन को एक गिफ्ट भी दिया।
गाइड नितिन ने कहा, जब ट्रम्प ने पहली बार सामने से ताज को देखा तो उनके मुंह से पहला शब्द निकला इनक्रेडिबल। ट्रंप को ताज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
जब उन्होंने मुमताज-शहजांह की प्रेम कहानी और शाहजहां की मौत के बारे में सुना तो वो इमोशनल हो गए। यही नहीं, मैंने जब उनको यह बताया कि ताज को दुनिया में प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह सुनकर उन्होंने कहा-'we are just amaze so happy'(हम बहुत खुश हैं)।
ताज कैंपस में वॉक करने के दौरान उन्होंने हंसते हुए अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का जिक्र भी किया था। उन्होंने कहा, मैंने अपने जीवन मे ऐसा जनसमूह पहले नहीं देखा था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा इवेंट है।
नितिन ने कहा, मेलानिया ट्रम्प ने ताजमहल की कारीगरी को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने पूछा कि उस समय जो पेटिंग बनाई गई थी वह अभी तक कैसे चल रही है? तब मैंने उन्हें बताया कि यह पेटिंग नहीं यह जितनी भी दिख रही है, यह सब पत्थरों में की गई कारीगरी है, जिस पर नगीने जड़े हुए हैं।
हालांकि, ताज घूमने के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी डायना बेंच पर नहीं बैठे।
ट्रंप को ताजमहल घुमाने वाले नितिन सिंह उर्फ रिंकू आगरा के ही रहने वाले हैं।
ट्रंप ने नितिन को उपहार में एक बैच दिया। जिस पर डोनाल्ड ट्रम्प का नाम अंकित है।
नितिन आठ साल से गाइड का काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को ताज का दीदार कराया है।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने ताजमहल भ्रमण के दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के लिए गाइड के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों का इंटरव्यू किया था। जिसके बाद एजेंसी ने नितिन सिंह के नाम पर मुहर लगाई थी।
ट्रंप के साथ साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी ताज के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखीं।