ट्रंप को है 20 आतंकी संगठनों से है खतरा, ताज नगरी में की गई इस तरह की है सुरक्षा
आगरा (Uttar Pradesh) । ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। भारतीय और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को 20 आतंकी संगठनों से खतरा है। इसके मद्देनजर पूरे ताज नगरी में हाई अलर्ट किया गया है। पुलिस ने फ्लीट के रूट पर पड़ने वाले हर मोहल्लों में सत्यापन किया गया है। पुलिस ने 100 खुराफातियों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए हैं।
Ankur Shukla | Published : Feb 24, 2020 9:00 AM IST
ट्रंप दंपती के दीदार ए ताज के दौरान सुरक्षा जमीन से आसमान तक रहेगी। जमीन पर कमांडो रहेंगी ही, आसमान पर वायुसेना के रडार नजर रखेंगे। साथ ही एंटी क्राफ्ट गन, एंटी यूएवी डिफेंस सिस्टम भी लगाया जाएगा।
ट्रंप के एयरफोर्स वन के साथ एक हेलीकॉप्टर भी नजर रखेगा। ट्रंप के एयरफोर्स वन में भी रडार लगेगा। बम डिस्पोजल स्क्वायड, एंटी माइन्स, डॉग स्क्वायड सुबह से ही ताज के आसपास गश्त कर रहे हैं।
ड्रोन को रोकने के लिए अलग से एनएसजी की एंट्री ड्रोन टीम रहेगी। यह किसी तरह के ड्रोन को बेकार कर देगी। इसके अलावा 24 टीमें ताजमहल के आसपास वीडियोग्राफी के लिए लगाई गई हैं।
शहर के संवेदनशील 108 स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ड्रोन कैमरों से कई इलाकों में नजर रखी जा रही है। अमेरिकी अफसरों ने फ्लीट के दोनों ओर कवच बना लिया। ट्रंप तो दूर उनके काफिले के नजदीक भी कोई नहीं जा सकेगा।
खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक 15 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनको लाइव कर दिया गया है। नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में फुटेज देखे जा रहे हैं। कंट्रोल रूम में एक्सपर्ट और पुलिसकर्मी रहेंगे। पुलिसकर्मी सभी कैमरों की फुटेज पर नजर रखेंगे। रूट पर किसी तरह की समस्या होने पर अधिकारियों को जानकारी देंगे।
ताज से खेरिया तक के पूरे इलाके पर दूरबीनों से नजर है। अमेरिकी सेटेलाइट की इमेज रिपोर्ट भी सुरक्षा एजेंसियों को दी जा रही है। 21 जगहों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं। इनकी राइफल की रेंज दो किमी. तक है। ये दूरबीन से नजर रखते हैं। अमेरिकी एजेंसियों के अलवा एनएसजी ने भी अपने स्नाइपर तैनात किए हैं।