लखनऊ(Uttar Pradesh). देश में कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन के बाद तमाम उद्योग धंधे बंद हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर श्रमिकों पर पड़ा है। श्रमिकों कमाई बंद होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। लेकिन यूपी की योगी सरकार ने श्रमिकों की मदद के लिए बीड़ा उठा लिया है। पहले प्रवासी श्रमिकों को आर्थिक मदद, फिर भोजन और आवास का ऐलान करने के बाद अब उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की तैयारी की गई है। इसके लिए सरकार मिशन प्रेरणा चला रही है। इस मिशन के तहत श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।