उन्नाव ( Uttar Pradesh) । दो दलित लड़कियों की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी दलित लड़की को जानता था और उससे प्यार का इजहार किया था। लेकिन, वो मना कर दी थी, जिसपर उसने पानी की बोतल में कीटनाशक मिलाकर लड़की को पिला दिया। अनजाने में यही पानी बाकी दोनों लड़कियों ने पी लिया। बता दें कि पुलिस के पूरे मामले को चिप्स के पैकेट और पानी के बॉटल से किया है।