मथुरा के वृंदावन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पं.श्रीकांत शर्मा को जीत मिली। 35 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम आया। श्रीकांत शर्मा को 156300 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर को 48631, बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा को 31036 और सपा प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल को 18014 वोट मिले।