Published : Jan 31, 2020, 10:25 AM ISTUpdated : Jan 31, 2020, 10:31 AM IST
लखनऊ (Uttar Pradesh)। 23 जनवरी 2018 को यूपी के डीजीपी का पद संभालने वाले ओपी सिंह आज रिटायर हो रहे हैं। वह यूपी के 58 वें सेवानिवृत्त होने वाले डीजीपी होंगे। परंपरा के तहत विदाई के दौरान 64 साल पुरानी किंग्सवे डॉज कार में उन्हें बैठाकर आइपीएस अधिकारी खींचेंगे। माना जा रहा है कि ओपी सिंह शुक्रवार शाम एडीजी कानून-व्यवस्था को कार्यभार सौंप सकते हैं।
साल 1956 में यूपी पुलिस को यह कार मिली थी। तत्कालीन गवर्नर ने यह कार 1956 में यूपी पुलिस को दी थी तब से यह कार यूपी पुलिस की पहचान बन चुकी है। साल 1956 में इस कार को 61,000 रुपये में खरीदा गया था। इस तरह की कारें अब बेहद कम देखने को मिलती हैं।
23
किंग्सवे डॉज सेडान कार को सलून भी कहते हैं। यह कार एसयूवी फार्च्यूनर, इनोव क्रिस्टा, टाटा सफारी से लंबी है। कार की लंबाई 4813 मिमी, चौड़ाई 1864 और ऊंचाई 1616 मिमी है। 6 सिलेंडर की इस कार में 3600 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। कार एक लीटर में दो किलोमीटर चलती है।
33
इस कार का वजन जहां 1400 किलोग्राम है। वहीं, इस कार में तीन गियर होते हैं। इसमें एक बैक गियर भी होता है। इस कार से ही यूपी पुलिस के डीजीपी को विदाई दी जाती है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।