एयरपोर्ट से भागी थीं कनिका कपूर, UP के लिए बनीं आफत; 3 MLA और 1 सांसद ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की वजह से राजनीतिक गलियारे में कोरोना वायरस (कोविड 19) की घुसपैठ से हड़कंप मच गया है। विदेश घूमकर आई कनिक कोविड 19 पॉज़िटिव थीं। उन्हें एयरपोर्ट पर रोका भी गया और सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा गया। मगर उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। कहा यह भी जा रहा है कि कनिका वाशरूम के बहाने एयरपोर्ट से बाहर निकल गईं। उन्होंने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई और लोगों के बीच घूमती रहीं। सार्वजनिक प्रोग्राम्स में शामिल होती रहीं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 6:58 PM IST / Updated: Mar 21 2020, 03:36 AM IST
110
एयरपोर्ट से भागी थीं कनिका कपूर, UP के लिए बनीं आफत; 3 MLA और 1 सांसद ने  खुद को किया आइसोलेट
कनिका हाई प्रोफाइल पार्टीज़ में शामिल हुईं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और आला अफ़सरान थे। अब उनके पॉज़िटिव होने की खबर से यूपी समेत दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। यूपी के हेल्थ मिनिस्टर जय प्रताप सिंह कनिका के संपर्क में आए थे। जय प्रताप ने गौतमबुद्ध नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इसमें तीन विधायक और जिले के तमाम आला अफसर शामिल हुए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार थे। अब सभी पर भी कोरोना के साए की आशंका है।
210
जय प्रताप के संपर्क में आए विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि वो स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहेंगे। दादरी के विधायक तेजपाल भी आइसोलेशन में हैं। जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और विधायक पंकज सिंह ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
310
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी बीजेपी सांसद दुष्यंत के संपर्क में आने की वजह से खुद के आइसोलेशन में जाने की जानकारी दी है। दुष्यंत अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ लखनऊ की पार्टी में कनिका के संपर्क में आए थे। अलग अलग आयोजनों में कनिका के संपर्क में आए अफसरों के भी सेल्फ आइसोलेशन में जाने की बातें सामने आ रही हैं।
410
कनिका के संपर्क में आए दुष्यंत और वसुंधरा राजे ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। मगर इस बात की आशंका है कि अंजाने में वसुंधरा और और लखनऊ की पार्टी में मौजूद हाई प्रोफाइल लोग सार्वजनिक जगहों पर सक्रिय रहे। हालांकि कनिका के पास आए लोग कोरोना के संक्रमण से बचे हैं या नहीं अभी इसकी जांच होना बाकी है। उधर, कनिका की लापरवाही को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है।
510
सिंगर के खिलाफ लखनऊ सीएमओ ने आईपीसी की धारा 188 (महामारी कानून), 269 (ऐसा काम जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो) और 270 (जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का फैलाना) के तहत हजरतगंज और गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक कनिका को मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर आइसोलेशन में जाने को कहा गया था जिसे सिंगर ने नजरंदाज किया।
610
खबर आ रही है कि सरकारी एजेंसियों ने कनिका के संपर्क में आए सभी लोगों को मैप कर मेडिकल चेकअप की तैयारी में है। कनिका के मामले से यूपी सरकार एक्शन में है।
710
यूपी सरकार ने एहतियात बरतते हुए राज्य के सभी मॉल्स को बंद करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं नोएडा, कानपुर और लखनऊ शहर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के भी सरकारी आदेश दिए गए हैं।
810
उधर, विपक्ष ने कोरोना को लेकर जरूरी दिशा निर्देशों की अवहेलना को लेकर बीजेपी और सरकार पर तंज़ भी कसा। समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पीएम की अपील के बावजूद सरकार के ओहदेदार पार्टियों में दावत उड़ा रहे हैं।
910
अखिलेश यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बावजूद यूपी में बीजेपी सरकार कोरोना संकट पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। संवेदनशील भी नहीं है। सरकार के जिम्मेदार पार्टियों में दावत उड़ा रहे हैं।"
1010
कनिका मामले पर अखिलेश ने यह भी कहा, "हाल यह है कि हाईप्रोफाइल नाइट पार्टी में बॉलीवुड की एक सिंगर को सुनने के लिए बीजेपी के बड़े नेता, मंत्री और आला अफसर पहुंच गए। कल्पना की जा सकती है कि यह मर्ज (कोरोना वायरस) कहां तक जाएगा।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos