Published : Mar 30, 2020, 11:51 AM ISTUpdated : Mar 30, 2020, 11:58 AM IST
कन्नौज(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। दिनप्रतिनदिन कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। लोगों के घर से निकलने पर भी पाबंदी है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए घरों के बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा उनसे कड़ाई की जा रही है।
यूपी में नोएडा व उसके आसपास के कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो पूरे प्रदेश में लॉकडाउन से काफी फायदा हुआ है। लखनऊ में पिछले 9 दिनों में एक भी कोरोना मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है। ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।
25
कन्नौज के छिबरामऊ इलाके में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो युवकों से मेंढक चाल कराई। दोनों युवक सड़क पर बाइक से जाते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया घंटों तक उन्हें उठक-बैठक व मेंढक चाल कराई गई।
35
इसी तरह मुरादाबाद में भी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सजा दी। पुलिस ने दो लड़कों को सड़क पर घूमते पाया और उन्हें घंटों तो झुक का खड़े रहने की सजा दी। इन दोनों ने बताया कि वह हॉस्पिटल जा रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा प्रमाण मांगे जाने पर ये प्रमाण नहीं दिखा सके। जीके बाद इन्हे ये कड़ा दंड दिया गया।
45
बता दें कि चार दिन पहले ही यूपी के बदायूं में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तीन युवकों से एक सिपाही ने मेंढक चाल करवाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसे संज्ञान में लेते हुए सिपाही के खिलाफ SP ने कार्रवाई की थी।
55
इसके आलावा भी पुलिस इस भयावह स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सख्ती के मूड में है। सड़क पर निकलने वाले लोगों से रोक कर पूंछताछ की जा रही है। अगर किसी के पास ठोस कारण न मिला तो उसे कड़ा दंड भी दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।