क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर बवाल, देखते ही देखते जला दिए गए 12 लोगों के घर

श्रावस्ती (Uttar Pradesh) । क्वारंटाइन सेंटर में लाइट और भोजन को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बवाल में बदल गया। जेल से लौटने के बाद दो वर्गों के लोग खूनी संघर्ष करने लगे। एक-दूसरे के घरों में आग लगाने लगे। स्थिति काबू होने तक 15 लोगों के घरों में आग से लगाने की बात कही जा रही है। वहीं, इस बवाल में प्रधान समेत 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर कमिश्नर महेंद्र कुमार और डीआईजी डॉ राकेश कुमार भी पहुंच कर जायजा लिए।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2020 1:13 PM IST / Updated: May 20 2020, 07:01 PM IST
15
क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को लेकर बवाल, देखते ही देखते जला दिए गए 12 लोगों के घर

हल्लाजोत में 28 अप्रैल की रात में कोटेदार पक्ष के कुछ प्रवासी मजदूर गांव आए थे। इन्हें गांव के सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया। यहां प्रकाश व भोजन की व्यवस्था न होने से प्रधान मुहम्मद चौधरी व कोटेदार तिलकराम यादव पक्ष के लोंगों के बीच रात में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के 10 लोगों को शाति भंग की आशंका में जेला भेजा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। 
 

25

जेल से लौटने के बाद भी मामले की चिंगारी सुलग रही थी। आज प्रधान मुहम्मद चौधरी अपने खेत की जोताई कर रहे थे। खेत में प्रधान के अकेले होने की सूचना पर लाठी डंडे से लैस होकर कोटेदार पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर प्रधान पर हमला बोल दिया।

35


शोर सुनकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। किसी ने एक घर में आग लगा दी। देखते ही देखते 12 घर जल कर राख हो गए। इस दौरान घर में बंधे एक भैंस व तीन बकरियों की भी झुलसने से मौत हो गई। जबकि तीन साइकिल के साथ घर में रखा अनाज व अन्य सामान भी जल कर राख हो गया

45


बवाल में प्रधान समेत 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर डीएम यशु रूस्तगी, एसपी अनूप सिंह, एएसपी बीसी दूबे, कमिश्नर महेंद्र कुमार, डीआईजी डॉ राकेश कुमार भी पहुंच गए।

55


एएसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos