ताज में 1.15 घंटे रहेंगे ट्रंप, 7 हेलीकाप्टर, 80 दूरबीन के बीच तैनात रहेंगे 600 इंडियन और 400 अमेरिकन जवान
आगरा (Uttar Pradesh) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा में उनकी पत्नी मेलानिया के साथ बेटी इवांका और दामाद जेरेड भी आगरा आ रहे हैं। उनके साथ 1000 अमेरिकी भी आगरा पहुंचेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर 4.45 बजे उतरेगा। यहां स्वागत के बाद 5 बजे ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास के लिए रवाना होगा। होटल से ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे। ताज का दीदार करने के बाद वापस होटल अमर विलास आएंगे। जहां से उनका काफिला 6.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। बता दें कि उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिका के सात हेलीकाप्टर आसमान में उड़ते रहेंगे। अब तक 400 अमेरिकी सुरक्षाकर्मी आगरा आ चुके हैं, जिनके रहने और आने-जाने की लग्जरी व्यवस्था प्रशासन ने की है।
Ankur Shukla | Published : Feb 22, 2020 2:15 PM IST / Updated: Feb 23 2020, 08:20 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमर विलास से ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से 5.15 बजे ताजमहल पहुंचेंगे। ताज का दीदार करने के बाद वापस होटल अमर विलास आएंगे। जहां से उनका काफिला 6.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा।
ट्रम्प के दौरे के लिए यूपी पुलिस के 10 हजार जवानों के साथ सीआईएसएफ, पैरामिलेट्री, एटीएस, पीएसी आरएएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहेंगी अमेरिका के सात हेलीकॉप्टर आसमान से निगरानी करेंगे। स्नाइपरों के साथ पुलिसकर्मी भी नीचे की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दूर तक निगरानी करने के लिए छतों पर तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन दूरबीन दी जाएंगी। 80 दूरबीन लखनऊ से मंगवाई गई हैं।
ट्रंप की सुरक्षा में सुरक्षा 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाने है। खुफिया एजेंसियों के लगभग 200 अधिकारियों के साथ अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों की एडवांस टीम आगरा में डेरा डाले हुए हैं। ट्रम्प के लिए आरक्षित होटल अमर विलास के हनीमून सुइट के साथ ही अन्य वीआईपी सुइट भी आरक्षित किए गए हैं। होटल में कोई अन्य पर्यटक उस तल पर नहीं रह सकता है। उनके भोजन के लिए अमेरिकी भोजन के साथ हिंदुस्तानी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। विशेष तौर पर शेफ बुलवाए गए हैं।
एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी के मुताबिक, वीआईपी विजिट के लिए हर विभाग कार्य मे जुटा है। इससे जो भी काम हो रहे हैं, वो सभी शहर को स्मार्ट बनाने की कोशिश मात्र है। वीआईपी विजिट के बाद यहां आने वाले पर्यटकों और शहरवासियों को अच्छा माहौल भी देंगे। खुद को सौंपे गए कार्यों का खर्च विभाग ही वहन कर रहा है। इसके साथ ही विमान, हेलीकॉप्टर, एयरपोर्ट, रेलवे आदि के खर्च केंद्र सरकार वहन कर रही है।
खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रंप का विदाई समारोह होगा। इसके बाद एयरफोर्स वन विमान से वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। ट्रंप और मेलानिया ताजमहल में करीब एक घंटे का वक्त बिताएंगे। पुलिस लाइन में आला अधिकारियों की ब्रीफिंग हुई। एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा, एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी ए सतीश गणेश ने अधिनस्थों के साथ ट्रंप की सुरक्षा तैयारियों पर बैठक की और दिशा-निर्देश दिए।