दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट फतेहपुर जिले में जोनिहा कस्बे के नजजीक दिलावलपुर मोड़ के पास हुआ। शुक्रवार को देर रात चार दोस्त अजय कुमार, अखिलेश कुमार, संदीप और श्यामू एक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में शादी में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक ट्रक में फंसकर कुछ मीटर तक घिसटती चली गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।