दरअसल, राजेंद्र सिंह 20 वर्षों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे थे। उनकी एक्टिंग ऐसी थी कि हर कोई उनको सचमुच का दशरथ समझने लगता था। जब वह अभिनय के दौरान गिरे तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। लोगों ने समझा कि उनका अभिनय चल रहा है। कुछ देर तक तालियां बजती रहीं। लेकिन जब काफी देर हो गई और वह उठे नहीं तो बाकी के अभिनेता पहुंचे। तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं।