दरअसल, इस बार शहर में 12 स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। वहीं 24 घाटों पर लाखों दीपक जलाए जांएगे। इस पूरे साज-सज्जा की ड्रोन से मेपिंग की जा रही है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि 8 प्रांतों से 60 हजार दीये आए हैं, जिन्हें दीपोत्सव में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा 1 लाख गोबर के दीये भी जलेंगे। उन्होंने बताया कि रामनगरी में ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअल होंगे। दीपालवी की दोपहर तीन बजे से रात 8 तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में एकरुपता दिखे इसके लिए सभी जगह का बैकग्राऊंड रंग एक ही कलर का होगा।