कुशावती से ऐसे बना यह शहर कुशीनगर
छठी शताब्दी यह शहर ईसा पूर्व में सोलह महाजनपदों में से एक थी, कुशीनगर मौर्य, शुंग, कुषाण, गुप्त, हर्ष और पाल वंश के साम्राज्य का एक प्रमुख्य स्थान रहा है। इतिहासकारों की मानें तो कुशीनगर, कोसल साम्राज्य की राजधानी थी। बताया जाता है कि कुशावती का नामकरण यहां पाए जाने वाले कुश घास के कारण हुआ था। आजादी के बाद कुशीनगर, देवरिया जिले का हिस्सा था, लेकिन कुछ सालों पहले 13 मई साल 1994 को इसे कुशीनगर को अलग जिला बना दिया गया।