UP में 21 साल की लड़की बनी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष, अभी कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं हुई पूरी

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश). यूपी में हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों ने सोमवार को अपने जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे ज्यादा नजरें बलरामपुर जिले पर जीते अध्यक्ष पर टिकी हुई थीं। क्योंकि यहां किसी मंत्री-विधायक के खास ने नहीं बल्कि एक छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखने वाली महज  21 साल की आरती तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। आइए जानते हैं कौन है BA थर्ड इयर की छात्रा आरती..जिसने बनाया रिकॉर्ड...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 1:13 PM IST / Updated: Jul 12 2021, 06:56 PM IST

16
UP में 21 साल की लड़की बनी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष, अभी कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं हुई पूरी

दरअसल, आरती तिवारी ने उत्तर प्रदेश की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाया है। वह ऐसे वक्त जब पहली बार राजनीति में आकर यह छात्रा सीधे जिला अध्यक्ष बन गई। आरती तिवारी को बलरामपुर की जिलाधिकारी श्रुति ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
 

26

बलरामपुर जिले में जब सभी पार्टीयों ने अपने जिला पंचायत सदस्य को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर चुके थे तो आरती तिवारी को भाजपा ने अपना जिला अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। जिस पद के लिए नेताओं की पूरी जिदंगी चली जाती है, उसके लिए बीजेपी ने युवा चेहरे को मौका दिया। जब भाजपा ने आरती का नाम फाइलन किया था तो राजनीतिक गलियारों में इसकी खासी चर्चा थी। 

36

आरती तिवारी ने हाल ही में बलरामपुर जिले के वार्ड नंबर 17 चैधरीडीह से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था। जिसमें आरती ने अपने क्षेत्र के कई दिग्गजों को हराकर रिकार्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी। बता दें कि आरती सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य हैं।

46

बता दें कि आरती अभी जिले के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। वैसे तो आरती की राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं है, लेकिन परिवार की राजनीतिक विरासत को देखते-देखते वह बड़ी हुई हैं। इसलिए राजनीति के बारे में जानती हैं। आरती ने अपने चाचा श्याम मनोहर तिवारी की प्रेरणा से ही राजनीति की राह चुनी है।  श्याम मनोहर तिवारी बलरापुर जिले में इस क्षेत्र के पुराने और ईमानदार कार्यकर्ता माने जाते हैं।

56

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनने के लिए बीजेपी में भी कई  दिग्गजों को बीच घमासान मचा हुआ था। इस टिकट के लिए पार्टी के ही चार सीनियर सदस्यों ने आवेदन दिया था। जिसमें रेनू सिंह, निर्मला यादव, तारा दयाल यादव व आरती सिंह शामिल थीं। लेकिन बीजेपी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए  23 जून की देर शाम युवा चेहरे आरती को अपना प्रत्याशी बनाया था। 

66

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद आरती तिवारी अपने जिला पंचायत सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाती हुईं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos