हैरानी की बात यह है कि सांपों का पूरा कुनबा घर में था, लेकिन किसी परिवार के किसी भी सदस्य को कई नुकसान नहीं पहुंचाया। विजय यादव के सहित घर में परिवार के 8 सदस्य साथ में रहते हैं। बच्चे और बुर्जुग भी रहते हैं, पर किसी को इन्होंने नहीं काटा। परिवार ने बताया कि एक के बाद एक सांप दिख रहे थे, हम डरे हुए थे, पता नहीं क्या होगा।