मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है, जहां एक कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर हाइवे से गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शवों को निकाला और जांच के लिए भेजे, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार चालक की गलती से हुआ, उसे गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी। मिट्टी में दबे थे 5 साल, 9 साल और 7 वर्षीय बच्चे के शव...